Front Pageखेल/मनोरंजन

सीमांत चमोली की बेटी को सीएम ने किया सम्मानित

गोपेश्वर, 15 नवंबर ( गुसाईं)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चमोली की होनहार बेटी को उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मानसी नेगी ने तमाम विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
उसने अपने पिता को खोने के बाद भी हौसला नहीं खोया और पूरी लगन के साथ अपना उद्देश्य पूरा करने में जुटी रही और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने में सफल रही है। गौरतलब है कि मानसी नेगी दशौली प्रखंड के मजोठी गांव की निवासी है। इस तरह उसने सीमांत जिले की नई पीढ़ी को भी राह दिखाई है।
मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने भेंट की थी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट का उत्साहवर्धन करते हुए दोनों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने दोनों तयएथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी एवं इन दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट एवं एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!