पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 से पिंडर घाटी के दौरे पर

Spread the love

-रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली-

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिनों तक 18 से 19 फरवरी तक पिंडर क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर लोगों से रूबरू होंगे। इस दौरान 18 फरवरी को पौराणिक देवाल कौथिंग सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले के रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर रात 8.30 बजें उद्घाटन करेंगे।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को पूर्व सीएम कंडारा कर्णप्रयाग में आयोजित हों रहे छतेश्वर महादेव, धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन विकास मेले में शिरकत करने के बाद देर सांय 5 बजे नारायणबगड़, थराली होते हुए वन विश्राम गृह देवाल में पहुंचेंगे।उसी दिन देर रात 8.30 पूर्व सीएम रावत देवाल कौथिंग की पहली रात की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन वें तड़के 7 बजें लाटू धाम वांण के लिए रवाना होंगे वहां पर लाटू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनता से संवाद करेंगे।10.30 बजें वे वांण से रवाना हो कर घेस गांव के लिए रवाना होंगे।12 बजें वें घेस पहुंचेंगे वहां पर वें वन विभाग के विश्राम गृह में जनता से भेंट कर संवाद स्थापित करेंगे। इसके बाद वें 3 बजें सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ के लिए रवाना होंगे। 4 सवाड़ पहुंचकर सबसे पहले वे शहीद स्मारक पर जा कर शहीदों को सलामी लेंगे उसके बाद सैनिक संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ ही यहां पर भी जनता से संवाद कायम करेंगे। उसके बाद सांय 5.30 बजें वें सवाड़ से देवाल,ग्वालदम होते हुए बागेश्वर जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!