पूर्व सैनिकों ने मोदी सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार किया
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
लंबे समय से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सैनिक संगठन गौचर ने मुख्य बाजार में रैली निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार किया।
संगठन के अध्यक्ष बीरपाल नेगी के नेतृत्व में रैली स्थानीय रामलीला से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए संगठन के कार्यालय में बैठक में तब्दील हुई।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सैनिक संगठन लंबे समय से ओ आर ओ एम एस पी की मांग कर रही है लेकिन केंद्र सरकार के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है। उनका कहना था कि इसका खामियाजा सरकार को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
बैठक में सुरेन्द्र सिंह मल,नरेंद्र बिष्ट,कैप्टन प्रेमपाल, सुबेदार कुशाल,कमला नंद, रणबीर सिंह,मातबर कनवासी, उमराव सिंह, कमला नंद डिमरी नरेंद्र सिंह राणा,वृजमोहन,बीरेंद्र सिंह,दिलबर राणा,बलबीर सिंह,के अलावा बड़ी संख्या में सैनिक विधवाएं भी मौजूद थीं।महिला शिबी देवी मोजूद थे