फार्मेसिस्टों ने काली पट्टी बांधकर किया गुस्से का इजहार
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
सरकार द्वारा डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की विभिन्न मांगों का निराकरण न किए जाने से गुस्साए फार्मेसिस्टों ने सोमवार से बाहों में काली पट्टी बांधकर गुस्से का इजहार करना शुरू कर दिया है।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जनपदीय मंत्री प्रदीप रावत ने बताया कि फार्मेसिस्ट एसोसिएशन लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग करता आ रहा है। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।अब एसोसिएशन ने आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से एसोसिएशन ने बांह पर काली पट्टी बांध कर गुस्से का इजहार करना शुरू कर दिया है।28 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी बात नहीं बनी तो एक से छ मई तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 8 मई से जनपद वार महानिदेशालय पर क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसके साथ ही इमरजेंसी व पोस्टमार्टम ड्यूटी का भी बहिष्कार किया जाएगा। 9 मई को जनपद चमोली व उधमसिंह नगर के फार्मेसिस्टों द्वारा महानिदेशालय पर क्रमिक अनशन किया जाएगा।