गौचर में ट्रक ने तीन कारों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया, चालक घायल
गौचर, 24 अप्रैल। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे एक ट्रक ने गलत दिशा में जाकर तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।इस घटना में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे ट्रक संख्या यू के जीरो 7 सी सी 2109 ने गौचर से आगे बंदरखंड के समीप गलत दिशा में जाकर सड़क किनारे खड़े एक मिनी ट्रक को टक्कर मार दी जिससे ट्रक वहीं पर पलट गया। मिनी ट्रक के पीछे दो कारें खड़ी थी।उनको भी काफ़ी नुक़सान पहुंचा है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के अनुसार ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण के साथ ही उसका उपचार करवाया जा रहा है। इसके बाद भी आगे की कार्यवाही की जाएगी।