तालाब बन रही हैं राष्ट्रीय राजमार्ग की नालियां : समाधान का दिया आश्वासन
गौचर, 19 मई(दिग्पाल गुसाईं)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त रुप से हुई बैठक में सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वह रहे बरसाती पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने का निर्णय लिया गया।
दरअसल पालिका क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान जो नाली बनाई गई है वह सड़क से ऊंची होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क के तालाब की शक्ल अख्तियार करने से जहां लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं पानी दुकानों के अंदर भी घुस रहा है। पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने जनता की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर शीघ्र समस्या का समाधान करने को कहा। यही नहीं उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत बनी नाली को विधिवत स्कवरों के साथ चेनालाइज किया जाना चाहिए ताकि बरसाती पानी की समस्या का समाधान हो सके। बैठक में मौजूद प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक राणा ने एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान करने का आस्वासन दिया। बैठक में इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई कि वर्तमान में यात्रा चरम सीमा पर चल रही है और व्यापारियों के जहां नाली के ऊपर सामान रखने व वाहन स्वामियों द्वारा मुख्य बाजार में बेतरतीब वाहनों के खड़े किए जाने से जहां राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। यही नहीं यात्री वाहनों के न रुकने से व्यापारियों को यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने व्यापार संघ अध्यक्ष व पुलिस से पालिका को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वे नाली के ऊपर रखा सामान हटाने को कहें वहीं पुलिस बाजार में बेवजह खड़े वाहनों को पालिका द्वारा निर्मित अस्थाई पार्किंग में खड़ा करवाएं। बैठक में सभासद अंजनी नेगी, सुरेंद्र लाल,अजय किशोर भंडारी, के अलावा व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान, रोशनी नेगी, पालिका के अवर अभियंता राजीव चौहान, लिपिक सुबोध रावत, आदि ने विचार व्यक्त किए।