भारी व्यस्तताओं भरा रहा गौचर मेले का पहला दिन
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन से आयोजित होने जा रहे गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का पहला दिन भारी व्यस्तताओं भरा रहा।
जनपद चमोली के गौचर मैदान में मंगलवार से शुरू हुए गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले के शुरू दिन मेला निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पाण्डेय ने रावल देवता की पूजा अर्चना की इसके पश्चात उन्होंने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के मार्च पास्ट की सलामी ली, इसके बाद शिशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात 11बजे सभी अधिकारी मुख्यमंत्री के स्वागत में जुए। जैसे ही साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचे तो मेला प्रशासन उनके अगवानी में जुट गया। एक बजे के आसपास जब मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से कुमाऊं के लिए रवाना हुए तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। दो बजे के आसपास नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात शिक्षण संस्थाओं का लोकनृत्य,लोक गीत व ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तरह से मेले कख प्रथम दिन प्रशासन के लिए भारी व्यस्तताओं भरा रहा है।