आपदा/दुर्घटना

पिंडर की सहायिका प्राणमती नदी में बाढ से भारी नुकसान की आशंका, पुल बहे, सड़कें ध्वस्त, जन हानि का अभी पता नहीं

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट

थराली, 14 अगस्त। पिंडर नदी की सहायक नदी एवं नगर क्षेत्र के बीचों बीच बहने वाली प्राणमती नदी में रविवार की मध्य रात्रि में अचानक बाढ आ गई हैं जिससे भारी नुक्सान का अंदेशा जताया जा रहा हैं।माना जा रहा है क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में कही बादल फटने से नदी में जलजला आया है।

इस नदी के इर्द-गिर्द बसें गांवों में कितना नुक्सान हूआ हैं इसकी कोई भी प्रारंभिक सूचना नही मिल पाई है। किंतु आज तड़के करीब पौने दो बजे नदी के किनारे कोटड़ी के पास से थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत के द्वारा बना कर जारी किए गए एक वीडियो से मालूम हो रहा हैं कि थराली गांव को थराली नगर क्षेत्र से जोड़ने वाला मोटर एवं पैदल पुल नदी में समा गये हैं। जिससे थराली गांव,सुना, देवलग्वाण, पैनगढ़ आदि गांव सीधा पैदल एवं सड़क संपर्क नगर मुख्यालय थराली से कट गया हैं।

इस क्षेत्र में देर रात से बिजली,पानी की आपूर्ति भी बंद हो गई हैं। क्षेत्र में बारिश आने एवं नदी के जलजले से उठ रहे कोहरे के कारण विजिविलिटी काफी कम हो गई हैं जिससे नदी के आर-पार दिखाई नही पड़ रहा हैं,हालांकि नदी में बाढ़ आने की हालातों की सूचना मिलने के बाद थराली पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नदी के पास रात से ही डट गए हैं। वे लगातार नदी के आसपास के ग्रामीणों को अपने वाहनों पर लगे माइक सेटों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे हैं।

थराली से सोल डुंग्री क्षेत्र के बड़े इलाके में बहने वाली प्राणमती नदी के ऊपरी हिस्से के गांव में ज़लजलें कितना नुक्सान हुआ है इसकी जानकारी नही मिल पाई है, किंतु नदी के रौद्र रूप को देख बड़े नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!