तीर्थ यात्रियों ने गौचर में आयोजित फ़ूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजनों का खूब लुत्फ़ उठाया
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित फूड फेस्टिवल में बद्रीनाथ के दर्शनों से लौट रही महाराष्ट्र के यात्रियों ने भी पकवानों का आंनद लिया।
भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे महाराष्ट्र के प्रकाश कलंत्री,जीवन पंचारिया,जय प्रकाश सोमानियां,पदमा कलंत्री, निर्मला सोमानी आदि ने कहा उन्होंने सड़क किनारे लगे बोर्ड को देखकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया।
पहाड़ के परंपरागत अनाजों से निर्मित व्यंजनों का आंनद लेने पश्चात उन्होंने कहा कि यहां के लोग धन्य हैं जिनको इस प्रकार का जैविक शुद्ध अनाज नसीब हो रहा है। उनका कहना था कि हम भी महाराष्ट्र में इन अनाजों का प्रचार करेंगे।