पर्यावरण

जंगलों को आग से बचाने के लिए आयोजित पद यात्रा का देवाल में समापन

—रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल —
सीपी भटट पर्यावरण, विकास संस्थान गोपेश्वर एवं जागों हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली के द्वारा जंगलों को दवानल से बचाने एवं पर्यावरण के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए आयोजित चार दिवसीय पदयात्रा का देवाल में समापन हो गया है।इस मौके वक्ताओं ने वनों को दवानल से बचाने का हरसंभव प्रयास करने की अपील की।

थराली ब्लाक के सूना गांव से शुरू हुई पदयात्रा चौथे दिन देवाल में पहुंची। इससे पहले शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपडो व हिमालयन पब्लिक स्कूल में छात्रों के साथ वनाग्नि को लेकर संवाद किया। वनों को आग से बचाने का छात्र, छात्राओं ने संकल्प लिया। इसके बाद यात्रा नंदकेसरी होते पूर्णा गांव पहुंची, जहां पर महिलाओं ने चाचडी लगा कर पेड़ों को बचाने का संदेश दिया।

सीपी पर्यावरण विकास संस्था के ट्रस्टी ओम प्रकाश भट्ट, समाजसेवी मंगला कोठियाल, जागो हिमालय के निर्देशक रमेश थपलियाल, पूर्व रेंजर टीएस बिष्ट, पूर्व पिंडर रेंज देवाल के डिप्टी रेंजर राजेंद्र सिंह बिष्ट,पूर्णा प्रधान मनोज कुमार, हिमालयन विद्यालय के प्रबंधक सुरेश कुनियाल, गोविंद सिंह पांगती,भुवन मिश्रा,वन आरक्षी बीएन चंदोला,मनीष रावत,विजय पाल, रमेश रावत, एडवोकेट हरीश सोनी, विनय सेमवाल आदि ने पदयात्रियों ने ग्रामीणों से जंगलों में लगने वाली दवानल को सामुहिक रूप से बुझाने का प्रयास करने एवं इस दवानल से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।

वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं दवानल पर नियंत्रित पाने के लिए पुरूषों की अपेक्षा अधिक कार्य कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!