खेल/मनोरंजन

टीएमयू के लॉ कॉलेज में आज से होगा चार दिनी फेस्ट

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से चार दिनी लॉ फेस्ट- लेक्स कॉर्निवाल का 06 नवंबर को शुभारम्भ, एमएलसी श्री जयपाल सिंह व्यस्त बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
मुरादाबाद, 5 नवंबर  ( प्रो० भाटिया ).तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से चार दिनी लॉ फेस्ट- लेक्स कॉर्निवाल का 06 नवंबर को आगाज  होगा। सीसीएसआईटी के एलटी-2 में प्रातः 10 बजे एमएलसी श्री जयपाल सिंह व्यस्त बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सुशील कुमार सिंह दीप प्रज्ज्वलित करके लॉ फेस्ट- लेक्स कॉर्निवाल का शुभारम्भ करेंगे। लॉ फेस्ट में पार्लियामेंट्री डिबेट, जजमेंट राइटिंग, लॉ क्विज, इंडोर स्पोट्स, रंगोली, स्ट्रीट प्ले, मूर्ट कोर्ट, पोस्टर आदि की प्रतियोगिताएं होंगी।
लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने यह जानकारी देते हुए बताया, लेक्स कॉर्निवाल के पहले दिन पार्लियामेंट्री डिबेट और जजमेंट राइटिंग की प्रतियोगिताएं होगीं। पार्लियामेंट्री डिबेट में करीब 56 और जजमेंट राइटिंग में करीब 10 स्टुडेंट्स प्रतिभाग करेंगे। सेकेंड डे लॉ क्विज में 97 और इंडोर स्पोर्टस की प्रतियोगिताओं में 83 छात्र-छात्राएं अपने हुनर दिखाएंगे। तीसरे दिन 25 स्टुडेंट्स रंगोली और 10 टीमें स्टीट प्ले के जरिए अपने ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। अंतिम दिन मूर्ट कोर्ट में 90 छात्र और पोस्टर प्रतियोगिता में 200 छात्र प्रतिभाग करेंगे। सभी प्रतियोगिताओं में लॉ कॉलेज के करीब 350 स्टुडेंट्स प्रतिभाग करेंगे। अंतिम दिन सभी विजेता स्टुडेंट्स और प्रतिभागियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!