पोखरी में 23 को लगेगा 23 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
पोखरी, 21 अप्रैल (राणा)। आगामी रविवार, 23 अप्रैल को देहरादून स्थित वेलमेड हॉस्पिटल व भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में एक नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें ईसीजी, ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर की जांच व डॉक्टरी परामर्श नि:शुल्क रहेगा।
वेलमेड हास्पीटल के मार्केटिंग मैनेजर सुनील कुकरेती ने यह जानकारी देते हुये बताया कि हैल्थ कैंप का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत करेंगे।
जो भी लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराना चाहते हैं, वह रविवार को सामुदिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक पहुंच कर कैंप का लाभ उठाये ।