Front Page

गौचर से माणा तक आजादी के जश्न में डूबा सीमांत जनपद चमोली

 

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो–
गोपेश्वर, 15 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सीमांत जिले में इस बार नागरिकों में गजब का उत्साह और उल्लास देखा गया। जोश, उत्साह और उल्लास के साथ हर हाथ तिरंगा और हर घर तिरंगा कदाचित पहली बार राष्ट्र की चेतना को प्रतिबिंबित करती दिखी। गौचर के मैदान से माणा और नीती के बॉर्डर तक हर तरह तिरंगा शान से न सिर्फ फहराया गया बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना से जनमानस को लबरेज कर गया।


इसी क्रम में 76वा स्वतन्त्रता दिवस पूरे जनपद में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरुषों को नमन किया। सभी जनपद वासियों को स्वतत्रंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतत्रंता पाने में हमारे पूर्वजों, शहीदों ने बहुत बडा योगदान दिया। आज जरूरत इस बात की है कि प्रत्येक नागरिक को देश के लिए कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए। जो भी काम हमें सौंपे गये हैं, उनका निर्वहन हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए।


दूसरी ओर सभी विभागों, शिक्षण संस्थाओं, गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी।


इसके बाद अपर जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, मुख्य कोषाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह तथा सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुण्ड स्थित शहीद स्मारक पार्क में अमर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अमर शहीदों श्रद्वासुमन अर्पित किए। साथ ही अपर जिलाधिकारी तथा वन विभाग के अधिकारियों ने बटलेश्वर महादेव घिंघराण रोड में पौधरोपण किया।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हेमन्त कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!