राजेंद्र भंडारी की मांद में कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल की हुंकार, बोले भाजपा के राज में जनता आये के बुरे दिन
–पोखरी से राजेश्वरी राणा-
पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज मंगलवार को पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के गृह नगर पोखरी में विशाल जन सभा को सम्बोधित कर अपना दमखम दिखा दिया। इस जन सभा में गोदियाल ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर जबरदस्त हमला बोला। गोदियाल ने चिर परिचित अंदाज में गढ़वाली में ही भाषण कर लोगों के दिल जितने का प्रयास किया।
जन सभा को सम्बोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जुमलों की सरकार है । इनके 10 वर्षों के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। इन्होंने जनता को अच्छे दिन देने का जो वादा किया था वह वादा बुरे दिनों में तब्दील हो चुका है । सरकारी अस्पताल रिफर सेन्टर बने हुए हैं । बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच गये है । स्वास्थ्य सेवाये चरमरा गयी है ।पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार होकर सड़कों पर धक्के खा रहे हैं ।
गोदियाल ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में लगातार सबैधानिक संस्थाओं पर हमला हो रहे हैं । संविधान खतरे में है ।देश की जनता इनसे तंग आ गयी है और इनको सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार बैठी है ।
उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए तैयार बैठी हुई है । इसलिए आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान कर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाएं।
गणेश गोदियाल ने बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी पर तंज कहते हुए कहा कि भाजपा ने इन्हें भी अग्नि वीर बना दिया है ।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती है । लेकिन भाजपा में परिवारवाद चरम पर है ।महंगाई चरम पर होने से गरीब आदमी का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है ।इस लिए देश को बचाने के लिए आगामी 19अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में भारी मतदान कर उन्हें संसद में भेजे ।
केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता को जुमलो में उलझा कर इनके साथ खिलवाड़ कर रही है । अग्नि वीर योजना शुरू कर नौजवानो के फौज में नौकरी करने के सपनों को चकनाचूर कर दिया है ।जनता को फ्री राशन के बहाने प्लास्टिक के चावल बांटकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इनको सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है । कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में आगामी 19 अप्रैल को भारी मतदान कर उन्हें संसद में भेजे ।
कामरेड नरेन्द्र रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का उत्पीडन बढ़ा है । अंकिता भण्डारी को आज तक न्याय नहीं मिला और उसके हत्यारों को आज तक सजा नहीं मिली । कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से बचित रखा गया है ।इस निरंकुश भाजपा की सरकार को बदलना जरुरी हो गया है । कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को भारी बहुमत से जिताकर संसद में भेजे।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, लखपत बुटोला, थराली के पूर्व विधायक डा0 जीतराम, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत ,जगदीश भट्ट, कुंवर सिंह चौधरी, मनोज भण्डारी, सत्येन्द्र कण्डारी , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, गुणम के पूर्व प्रधान जीत सिंह नेगी, सी पी आई के राज्य सचिव राजेंद्र नेगी, पूर्व प्रमुख विनीता देवी, गोकुल लाल, मधुसूदन चौधरी, मयंक नेगी, अतुल सती ,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा रावत,मंदोदरी पंत, आशा भण्डारी, सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इससे पूर्व गणेश गोदियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विनायक धार से बस स्टेड तक रोड शो किया । वहीं बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । संचालन एडवोकेट श्रवन सती ने किया ।