जोशीमठ में वलूनी के समर्थन मे मुख्यमंत्री धामी और महेन्द्र भट्ट ने निकाला रोडशो
-प्रकाश कपरूवाण –
जोशीमठ,16अप्रैल। मंगलवार को गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल वलूनी के समर्थन मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रोड शो कर चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि विपक्ष का इंडी गठबंधन कोई राजनैतिक गठबंधन नहीं है वह एक गिरोह है जो देश को लूटने के लिए सत्ता पाने को लालायित हैजिसमें वे कभी सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, प्रधानमंत्री ने माणा गांव जिसे देश का अंतिम गांव बताया जाता था देश का पहला गांव बताकर दुनिया में श्री बद्रीनाथ धाम, माणा व2 चमोली जनपद को नई पहचान दी है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि उस विपत्ति के दौरान उन्होंने कई दिनों तक जोशीमठ मे ही कैम्प कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया, जोशीमठ को संवारने के लिए केन्द्र सरकार ने 17 सौ करोड़ की धनराशि जारी की है जिस पर पुनर्निर्माण सहित सभी कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने अनिल वलूनी को भारी मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल वलूनी ने कहा कि मुझे एक अवसर दीजिये केन्द्र सरकार के मंत्रियों की फौज को विकास का रीड मेप लेकर आपके दहलीज पर खड़ा कर दूंगा।उन्होंने कहा कि गढ़वाल व उत्तराखंड के विकास के अनेक कार्य होने है,और आपका एक एक वोट मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगा और गढ़वाल के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के कुशल संचालन मे हुई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने लोगों से अनिल वलूनी को वोट देने की मार्मिक अपील की। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने लोकसभा प्रत्याशी अनिल वलूनी को रिकॉर्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया।
जनसभा से पूर्व जोशीमठ नगर मे रोड शो भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, लोकसभा चुनाव संयोजक गजेन्द्र रावत, विधानसभा संयोजक विनोद नेगी,सह संयोजक भगवती प्रसाद नंबूरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार,राकेश भंडारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप नौटियाल, नगर मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान सहित अनेक बरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जीआईसी जोशीमठ के अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर प्रधानाचार्य सहित रिक्त 14 अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की।