थराली से किशोरी टी दिन से लापता, पुलिस कर रही तलाश
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 11 अगस्त। नगर पंचायत क्षेत्र थराली के एक वार्ड से एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी पिछले तीन दिन पहले लापता हो गई हैं। तहरीर पर थाना पुलिस थराली ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को इस नगर क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई हैं बताया जा रहा हैं कि किशोरी घर से कालेज के लिए निकली थी।जब देर सांय तक वह घर नही पहुंची तो पहले परिजनों ने अपने संपर्कों में ढुंढ खोज की जब उसका कही भी सूराग नही मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना थराली को दी पुलिस ने भी आसपास के क्षेत्रों में किशोरी का पता करवाया तो उसके भी हाथ खाली रहें बाद में पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली और अब किशोरी को बरामदगी के लिए बहारी क्षेत्रों में खोजबीन करना शुरू कर दिया गया है। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए देवाल के चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश पंवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीमों का गठन किया गया हैं। टीम हर संभावित क्षेत्र में किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं।