हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा गौचर मे आयोजित नेत्र शिविर में लोगों ने कराई आँखों की जांच
गौचर, 24 अप्रैल (गुसाईं)।बुधवार को नगर पालिका सभागार गौचर में हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 125 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई।
हंस फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सक प्रशांत जुगरान के अनुसार गौचर पालिका के सभागार में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 125 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। जिनमें से 30 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर उन्हें आपरेशन करने की सलाह दी गई। बाकी के लोगों को निशुल्क दवा व नजरी चश्मे दिए गए।
उन्होने बताया कि जिन लोगों को आपरेशन की सलाह दी गई है उनको बृहस्पतिवार को फाउंडेशन के वाहन के माध्यम से सतपुली ले जाया जाएगा जहां निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन करने के उपरांत पुनः उसी स्थान पर वाहन द्वारा वापस छोड़ा जाएगा। जहां से उन्हें ले जाया गया था। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता सुनील पंवार, शिविर कोर्डिनेटर दीपक गुसाईं, सहायक कोर्डिनेटर रविन्द्र नेगी पूर्व डी पी सी सदस्य इंदू पंवार आदि ने लोगों की सहायता की।