हरक सिंह रावत पहुंचे माता – पिता के साथ धारी देवी के चरणों में
श्रीनगर ( गढ़वाल), 4 अप्रैल। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत मंगलवार को अपने माता पिता के साथ अलकनदा के किनारे (अब) श्रीनगर परियोजना के जलाशय के बीच में स्थित धारी देवी मंदिर में दर्शनाथ पहुंचे।
हरक सिंह रावत के अनुसार वह मां धारी देवी के चरणों में उत्तराखंड की खुशहाली व समृद्धि के लिए आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे। उनके साथ इस धार्मिक यात्रा मे माता पिता के अलावा कोई परिवारिक सदस्य नहीं था।
विदित है कि हरक सिंह रावत उत्तराखंड की राजनीति के बड़े धुरंधर हैँ । वह नब्बे के दशक से उत्तरप्रदेश और फिर उत्तराखंड की राजनीति में सक्रिय हैँ। वह नब्बे के दशक में कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में रह चुके है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह चार बार कैबिनेट मंत्री और एक बार प्रतिपक्ष के नेता रह चुके हैँ।
वर्तमान में उनके राजनीतिक नक्षत्र उनके विपरीत अवश्य चल रहे हैँ, फिर भी उनके समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि उनके दिन जल्दी ही बहुरेंगे। हरक छात्र जीवन से ही एक दबंग नेता के तौर पर उभरे हैँ इसी लिए उनके साथी उन्हे गढ़वाल टाइगर भी मानते हैँ।