पर्यावरण

पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने फिर ओढ़ी बर्फ की मोटी चादर, बसंत में जबरदस्त ठंड का सामना

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 3 मार्च। शनिवार के देर सांय से पिंडर घाटी के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बसे गांवों एवं बुग्यालों में जमकर बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्रों में जमकर बारिश होने के कारण क्षेत्र में जबरदस्त ठंड पड़ रही है।

शनिवार को सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश होने के बाद दोपहर बाद क्षेत्र के रूपकुंड, वेदनी बुग्याल,आली बुग्याल, राजा बुग्याल, बगजी बुग्याल,डुंगियां बुग्याल, भैकलताल, ब्रहमताल सुपतातल,झलताल,आईजन टॉप आदि क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी, तापमान लगातार घटने के बाद देवाल ब्लाक के घेस, हिमनी, पिनाऊ,बहतरा,बलाण,वांण, दीदीना, कुलिंग, रामपुर, तोरती, झलिया सौरीगाड़, मानमती, थराली के कुनी,पार्था, रतगांव, रूईसाण आदि ऊंचाई पर बसे गांवों में भी बर्फबारी होने लगी इन गांवों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक फिट तक बर्फ जम गई हैं।

जबकि घाटी क्षेत्रों में रविवार को भी लगातार रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं जिसके चलते प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों की आमद काफी कम हो गई है।

 

(नोट : समस्त वीडियो  और फोटो सोबन दानू,  घेस घाटी के सौजन्य से सधन्यवाद- संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!