अल्मोड़ा में भयंकर बस दुर्घटना: कम से कम 36 अधिक लोगों की मौत: मृतकों और घायलों की खोज जारी
पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश :इस हादसे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री रहनाथ सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है।
देहरादून, 4 नवम्बर। सोमवार प्रातः लगभग 9 बजे के आसपास पौड़ी से अल्मोड़ा आ रही बस के मार्चुला में गहरी खायी में गिरने से उसमें सवार कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत नाजुक बतायी गयी है जिन्हें हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश पहंचाया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर गंभीर घायलों का हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी पहुंचाया जा रहा है। लगभग 30 सीट पाली बस में 60 यात्रियों को ठूंसे जाने की सूचना पर मुख्यमंत्री के आदेश पर पौड़ी और अल्मोड़ा स्थित आरटीओ को निलंबित कर दिया गया है।
इस हादसे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री रहनाथ सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है।
आज दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना हो गये।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के अनुसार आज पूर्वाहन अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुयी बस दुर्घटना में अपरहन 3 बजे तक मृतकों की संख्या 36 तक पहुंच गयी थी और बचाव तथा खोज अभियान जारी था। मृतकों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दिल्ली दौरा स्थिगित कर रामनगर रवाना हो गये हैं ताकि रेस्क्यू अीिायान पर स्वयं नजर रख सकें। डीएम अल्मोड़ा के अलावा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत तथा डीआइजी योगेन्द्र सिंह रावत दोनों ही खोज और बचाव अभियान का संचालन कर रहे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने जनपद अल्मोड़ा के सल्ट तहसील में हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। श्री करन माहरा ने बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना से कई लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं। मैं अपनी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस परिवार की ओर से दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इस सडक हादसे में जिन्होंने अपने परिजन खाये हैं उनके लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में उनके साथ हैं।