क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में  बामनाथ फीलिंग स्टेशन के नाम से  पेट्रोल पम्प खुला 

पोखरि, 4  नवंबर ( राणा)। विनायकधार जानवाटिका मे  सोमवार को  नये  पेट्रोल पम्प  बामनाथ फीलिंग स्टेशन  का  उद्घाटन पूर्ण विधि विधान और  पूजा पाठ  के साथ हो गया है ।  जिसका उद्घाटन  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी द्बारा संयुक्त रुप से किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि पोखरी विनायकधार जानवाटिका  मे नये पेट्रोल पम्प के खुलने से  जहां  क्षेत्र का विकास होगा वही वाहन स्वामियों और चालकों को  पेट्रोल और डीजल भरवाने मे सुविधा होगी  ।यह क्षेत्र के लिए सबसे बडी सौगात है ।

वही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी  ने कहा कि पहले वाहन स्वामियों और वाहन चालकों को  पेट्रोल और डीजल  भरवाने के  कर्णप्रयाग, गोपेश्वर और रुद्रप्रयाग जाना पडता था, जो उन्हें बहुत महंगा  पडता था ।अब  इस नये पेट्रोल पम्प के  खुलने से क्षेत्र के वाहन स्वामियों और चालकों को सस्ते में  पेट्रोल और डीजल उपलब्ध होगा ।

इस अवसर पर पेट्रोल पम्प मालिक ऊषा भण्डारी, बसंत भण्डारी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह नेगी, महावीर बासखडी, संतू नेगी, राकेश बासकडी, बीरेंद्र भण्डारी, महिपाल रावत,  रवेन्द्र भण्डारी, सुदर्शन शाह,  संदीप झिकवाण, एडवोकेट देवेन्द्र बर्तवाल, सन्तोष चौधरी, महेन्द्र भण्डारी,मनोज भण्डारी,  कैप्टन रमेश बर्तवाल,बशीधर चमोला, दिनेश पत , विपिन रावत ,मोहन सिंह, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत,ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ब्यापारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!