त्रिंकोमाली पहुंचा भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस खंजर
नयी दिल्ली, 8 अगस्त । दक्षिणी भारतीय महासागर क्षेत्र (आईओआर) में तैनात भारतीय नौसेना का पोत खंजर परिचालन दौरे में श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचा। श्रीलंका की नौसेना ने जहाज का पारंपरिक स्वागत किया।
पोत की यात्रा के दौरान, दोनों नौसेनाएं विभिन्न गतिविधियों जैसे योजनागत चर्चा, पारस्परिक हित के विषयों पर पेशेवर आदान-प्रदान, खेल गतिविधियों का आयोजन करेंगी। श्रीलंका की नौसैनिक और समुद्रीय अकादमी के प्रशिक्षुओं आईएनएस खंजर का दौरा भी करेंगे। इस बंदरगाह दौरे का उद्देश्य भारतीय और श्रीलंका की नौसेना के बीच घनिष्ठ संबंधों और पारस्परिकता को और बढ़ाना है।
आईएनएस खंजर स्वदेश में निर्मित खुखरी श्रेणी का चौथा मिसाइल वाहक युद्पोत है। जीआरएसई, कोलकाता द्वारा निर्मित यह पोत अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है। यह पोत भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का एक हिस्सा है, और इसकी कमान वर्तमान में कमांडर एनवीएसपी कुमार संभाल रहे हैं।