राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में जेटाकोटी ने पनाई की टीम को 8 विकेट से धोया
–गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले गए राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पनाई व जेटाकोटी के मध्य खेला गया।इस मुकाबले में जेटाकोटी ने पनाई की टीम को 8 विकेट से पराजित किया।
गौचर के विशाल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पनाई व जेटाकोटी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेटाकोटी की टीम ने पनाई की टीम को 165 रनों की चुनौती दी।जवाब में खेलते हुए जेटाकोटी के खिलाड़ियों के धुवांधार गेंदबाजी के आगे पनाई की टीम के खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाए।इस तरह से जेटाकोटी की टीम ने पनाई की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल का खिताब जीत लिया है। आयोजकों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पवित्रा बिष्ट, जयकृत बिष्ट, मुकेश नेगी, प्रदीप नेगी, संदीप बिष्ट, विपुल रावत,राजा खत्री,पवन भंडारी, संजय सती,अजय बिष्ट,महाबीर रावत, विक्की खत्री आदि कई लोग मौजूद थे