पहाड़ी भी हो गये कांवड़िये : देवाल और थराली के शिवालयों को चले जल भर कर
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 7 अगस्त।सावन के चौथे सोमवार को रायकोली (थराली) स्थित बद्रीनारायण सांस्कृतिक विद्यालय के बैनर तले पहली बार कांवड़ यात्रा का प्रातः 5 बजे रायकोली से शुरू हो गई है। यात्रा में सम्लित महिला एवं पुरुष कावंड़ियों ने देवाल स्थित पिंडर एवं कैल नदी के संगम स्थल में पूजा अर्चना कर देवाल एवं थराली ब्लाक के शिवालयों में जलाभिषेक करना शुरू कर दिया है। कांवड़ यात्रा के आज देर सांय तक नागेश्वर महादेव मंदिर रायकोली पहुंचेगी।
रायकोली स्थित बद्रीनारायण सांस्कृतिक विद्यालय के संस्थापक नवीन जोशी, प्रसिद्ध कथावाचिका राधिका जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत, नारायण धार मंदिर के सदस्य जीत सिंह फर्स्वाण,लक्ष्मण सिंह फर्स्वाण, सुदर्शन मनराल, भास्कर पांडे , शौर्य प्रताप सिंह रावत, अनिल देवराड़ी, तुगेश्वर व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत,महेश उनियाल, रायकोली की प्रधान पुष्पा देवी,ममंद अध्यक्ष संगीत देवी, चंद्रा देवी,थराली की पूर्व प्रधान दीपा बिष्ट, इंद्र सिंह फर्स्वाण, डॉ मदन गुसाईं के नेतृत्व में थराली से वाहनों के जरिए देवाल स्थित पिंडर एवं कैल नदी के संगम स्थल के लिए रवाना हुए। प्रातः करीब 10 बजें यात्रा संगम स्थल पर पहुंचे जहां पर आचार्य पंडित जीवन पांडे ने पूजा अर्चना की उसके बाद नदियों का जल पात्रों में भर कर कांवड़ देवाल स्थित शिव मंदिर में पहुंचे जहां पर सभी महिला पुरुष कांवड़ों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की और यहां नंदकेसरी स्थित मां नंदा भगवती एवं यही पर स्थित शिवालय के लिए बम-बम भोले के जयकारों के बीच रवाना हो गई हुई। इसके बाद यात्रा थराली के चेपड़ो गांव स्थित शिव मंदिर पहुंची यहां पर शिवालय में जलाभिषेक करने के बाद यात्रा पैदल बैनोली गांव स्थित शिवालय के लिए पैदल रवाना हो गई हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत थराली के थाना निरीक्षक देवेंद्र रावत देवाल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश सिंह पंवार नेतृत्व में पुलिस बल साथ चल रहा हैं।