क्षेत्रीय समाचार

पोखरी- हापला- गोपेश्वर मोटर मार्ग टूटने से 30 गावों के लोगों की बढ़ी परेशानी

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकासखंड के तहत पोखरी- हापला- गोपेश्वर मोटर मार्ग गत सायं से अवरुद्ध हो जाने के कारणचन्द्रशिला पट्टी के 30 गांवों का तहसील मुख्यालय पोखरी से सम्पर्क कटने क्षेत्रीय जानता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मार्ग अवरुद्ध होने से पोखरी और हापला दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गयी है । लोगो को तहसील मुख्यालय पोखरी और जिला मुख्यालय गोपेश्वर आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोग गुनियाला बंगथल पुराने पैदल रास्ते से तहसील मुख्यालय पोखरी की  आवाजाही करने को मजबूर हैं ।

यह मोटर मार्ग पोखरी से चांदनी खाल तक लोक निर्माण विभाग के अधीन है । ब्लॉक प्रमुख प्रीती भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत, संतोष नेगी, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, जौरासी के प्रधान विनोद लाल ,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी ,नैल के प्रधान सत्येन्द्र रमोला ,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर गुनियाला और भिकोना के बीच काला पहाड़  में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को शीघ्र ठीक कर यातायात के लिए खोलने की मांग की है ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि दो जेसीबी मशीनें दोनों तरफ से मलवा हटाने के लिए लगा दी गयी है । 10 मीटर सड़क मार्ग वास आउट हो रखा है ।मलवा हटाने के बाद पहाड़ को अन्दर से काटकर आज शाम तक यहां पर सड़क मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!