ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग भू-स्खलन के कारण काफी दर बंद रहा
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 10 अगस्त। ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को अचानक बिन बरसात के ही थराली के पास मल्यापोड़ में मलबा आने से करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। जिससे कुमाऊं से गढ़वाल आने-जाने वाले सैकड़ों यात्री फंसे रहे।
गुरुवार को प्रातः करीब पौने दस बजें मल्यापोड़ स्लाइड जोन में अचानक पहाड़ी से बिना बारिश के ही मलुवा, पत्थर, बोल्डरों गिरने लगें और देखते ही देखते राजमार्ग मलबे से पट गया गनीमत रही कि जब मलुवा पत्थर गिरने लगें उस दौरान मार्ग पर वाहन नही गुजर रहे थे, अन्यथा को बड़ा हादसा हो सकता था। काफी देर तक मलबा गिरता रहा, जिससे यहां पर तैनात बीआरओ की मशीन कार्य नही कर पाईं।जब करीब 11 बजें पहाड़ी से पत्थरों का गिरने का सिलसिला थमा तों बीआरओ की मशीन के जरिए सड़क खोलना शुरू किया और दोपहर करीब 12.20 बजे मार्ग को यातायात के लिए खोला जा सका।