मेरी माटी मेर देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत द्वारा पर्यावरण मित्रों को शपथ दिलाई गयी
पोखरी, 10 अगस्त (राणा)। आगामी 15 अगस्त तक चलने वाले मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत द्वारा पंचप्राण शपथ एवं सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को मातृभूमि की मीठी हाथ में लेकर लेकर पंचप्रण शपथ एवं शेल्फी प्रोग्राम के तहत शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर , आशीष चमोला ,विजय प्रसाद चमोला , आशुतोष सेमवाल , अनिरुद्ध कण्डारी , शकुन्तला देवी , सहित तमाम नगर पंचायत कर्मी , पर्यावरण मित्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मौजूद थे।