Front Page

खादी ग्राम उद्योग मंत्री 30 खादी उद्यमियों को सम्मानित किया

देहरादून,17  अक्टूबर  ( उहि )।   तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में खादी ग्राम उद्योग मंत्री चन्दन रामदास द्वारा  30 खादी उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
मंत्री ने तेजस्वनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए खादी उद्यमियों द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऑर्गेनिक उत्पादों से लेकर डेरी प्रोडक्ट सभी क्षेत्रों में लोग कार्य कर रहे है परंतु सबसे बड़ी समस्या किसी भी उत्पाद की मार्केटिंग में आती है जिस पर खादी काम रहा है। खादी बोर्ड समय-समय पर मेले लगता है जिससे लोगो को मार्किट मिल सके। चंदन रामदास जी ने कहा कि यही नहीं अल्पसंख्यक आयोग में भी कितनी ऐसी रोज़गार परक योजनाएं हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रेसकोर्स पार्षद मोंटी कोहली, नेमरोलॉजिस्ट निवेदिता गाँगुली, हिमाचल टाइम्स ग्रुप की चीफ एडिटर रचना पांधी, समाज सेविका राधिका गुरुंग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडेय ने की वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम की आयोजक तेजस्वनी चैरिटबल ट्रस्ट की ट्रस्टी प्रिया गुलाटी ने सभी स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया।
सम्मानित होने वालों में अलका जोशी, डिम्पल सिंह, डॉ बीनू भदौरिया, फरज़ाना, पूजा तोमर, प्रिंसी, सीमा सेमवाल, वंदना शर्मा, दीपक बंगारी, अक्षत भाटिया, जय भद्राज, वीरेंद्र लाल, रोशन मौर्या, सुनीता देवी, अरुण तिवारी, मनीष यादव, गुलज़ार अहमद, प्रवीण सिंह बिष्ट, बीना सती, बबली गुप्ता, अविनाश कुमार, रीना देवी, शिवानी, विशेष सनन, दीपक बोरा, सतपाल, मो. आसिफ, सीता भट्ट, पूनम, कविता पाल शामिल थे। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में अभिषेक बिश्नोई, रोमी सलूजा, आंशिक खुराना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!