किसान सभा द्वारा डोईवाला में प्रस्तावित इन्टीग्रेटेड सिटी का विरोध
देहरादून 8 अगस्त । डोईवाला क्षेत्र मेें प्रस्तावित इन्टीग्रेटेड सिटी के सन्दर्भ में डोईवाला के गांवों चल रही वीडियोग्राफी के विरोध में किसान सभा ने उत्तराखण्ड ने चीफ टाऊन प्लानर उत्तराखण्ड को ज्ञापन देकर विरोध जताया ।
अपने ज्ञापन में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने कहा इस योजना के विरोध में क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के वैनर तले व्यापक किसान आन्दोलन चल रहा है । स्थानीय प्रशासन क्षेत्र की जनता को कोई योजना न होने की बात कह कर प्रभावितों को गुमराह कर रही है । जबकि क्षेत्र में गुप चुप ढंग से रेशम माजरी ग्रान्ट कार से वीडियोग्राफी करते हुऐ सम्बन्धित अधिकारी देखे गये हैं ।किसान सभा ने इस सन्दर्भ में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया ताकि प्रस्तावित इण्टिगग्रेटेड सिटी की वास्तविकता को जनता के सामने लाया जा सके ।
किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि इस सन्दर्भ में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी तो इस योजना के खिलाफ व्यापक कार्यवाही की जाएगी।