स्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह में नाचेंगे नरसिंह और भैरों भी
-रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत-
रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलगाव में गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ जोरों पर। कार्यक्रम में लोकल नरसिंह भैरों देवी देवताओं का अवतरण नृत्य भी शामिल है ।
गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारियों को मधयनजर रखते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें दो स्कूलों के प्राथमिक कक्षाओं के नन्हें मुन्ने बच्चे अपनी गढ़वाल की परम्परा को जीवित किये हुए हैं।उनमें से ही कुछ बच्चे जागर लगा रहे हैं तो कुछ देवी देवताओं के आवेश में नृत्य करते देखे जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में कुछ स्थानीय ग्रामीण महिलायें भी हैं और विद्यालय के शिक्षक भी हैं।आजकल इस क्षेत्र में लोग हल्द्वानी स्थित चित्रशिला स्नान करके अपने ईष्ट देवी देवताओं को प्रसन्न करने के जागर लगा रहे हैं।तो बच्चों ने भी अपने मनोरंजन का ये अच्छा तरीका ढूँढ निकाला है।