महिलाओं के सहयोग से धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाएगी नगर पालिका गौचर
गौचर, 25 जनवरी (गुसाईं) ।जनपद चमोली की नगरपालिका गौचर ने इस बार विभिन्न कार्यक्रमो के साथ गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए तमाम महिला संगठनों व विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है।
पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल कूद के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि गौचर मैदान में आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में महिलाओं की रस्साकसी, छात्र छात्राओं के खेलकूद आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी महिला संगठनों, विद्यालयों, प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया है। सुबह झंडारोहण के पश्चात खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।