उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
देहरादून, 19 दिसंबर। उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के विरोध में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से घंटाघर तक विरोध मार्च के साथ ही एस्लेहॉल में पुतला दहन भी किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि अब तक अंकिता भण्डारी हत्या काण्ड में सम्मिलित वीआईपी का नाम ही उजाागर हो पाया है. जिस कारण महिलाओं के साथ अत्याचार एवं उत्पीड़न करने वालों के हौसले बुलन्द है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के संचालक द्वारा नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण, हल्द्वानी में ही नारी संरक्षण गृह में नाबालिग लड़की का यौन शोषण, ऋषिकेश में विनीता हत्याकाण्ड, उत्तरकाशी के एक होम स्टे में कार्यरत 18 वर्षीय अमृता रावत का शव लटका मिला उस पर भी आजतक कोई ठोस जॉच नही हो पाई है। जिससे कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास नही रह गया है।
उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है परन्तु भाजपा की सरकार लगातार देश के नौजवानों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का एक ही सपना था कि वह सेना में जाकर देश सेवा करंेगे केन्द्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर देकर उनके जज्बे को भी तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आंखिर कब तक राज्य के लोग अत्याचार एंव उत्पीडऩ सहन करते हरेंगे।
इस असवर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, उदयवीर सिंह पंवार, अनुराधा तिवाडी, सवित्री थापा, मन्जू, आशा, इन्दू सिंह, सुनीता, नीलम, पिंकी, सुलेमान, विरेन्द्र सिह पंवार, मालती देवी, अंकिता, लता, कविता, समर जहां, लक्ष्मन, अनूप पासी, चुन्नीलाल, माया, सुनीता, बबीता, चम्पा देवी, लड्डू, फरमान, बन्दना थापा आदि उपस्थित थे।