लक्ष्मणझूला पुलिस ने अवैध बीयर के साथ किया गिरफ्तार
देहरादून, 13 जनवरी ( शिवाली )।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में मकर संक्रान्ति पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के होटल, रिजॉर्ट एवं बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
चैकिंग के दौरान आज लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा ग्राम-तिमल्याणी, पोस्ट-देवराना, पट्टी-उदयपुर, तहसील-यमकेश्वर, जनपद पौड़ी निवासी राम सिंह पुत्र पंचम सिंह को पशुलोक बैराज बैरियर के पास से 34 केन अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।