देवाल में दो दिवसीय मांगल गीत प्रतियोगिता शुरु
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 29 अप्रैल। विकासखंड मुख्यालय देवाल में दो दिवसीय मांगल गीत प्रतियोगिता का मांगल गीतों के गायन के साथ आगाज हो गया है।
एक्सेल डबलपमेंट एण्ड एजूकेशन सोसायटी थराली के बैनर तले आयोजित मांगल गीत प्रतियोगिता का ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम देवराड़ी, कोषाध्यक्ष नंदा बल्लभ देवराडी,मंमद अध्यक्ष देवसारी तुलसी देवी, कोठी चंपा देवी,सेलखोल रेखा देवी,हाटकल्याणी कलावती देवी,कैल बीना देवी ने संयुक्त रूप से न दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने महिला मंगल दलों के बीच लुप्त होती जा रही स्थानीय मांगल गीतों की पुनर्जिवित करने के लिए आयोजित की जा रही प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इससे भावी पीढ़ियों को मांगल गीतों की जानकारी का प्रसार होगा जोकि बेहद जरूरी हैं। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं में हरसंभव सहयोग का सोसायटी को आश्वासन दिया।
इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम देवराडी ने पूर्व में देवाल ब्लाक के न्याय पंचायत स्तर पर ममंदो के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 19 टीमों को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया हैं।इस मौके पर प्रतियोगिय टीमों ने एक से बढ़कर एक मांगल गीत प्रस्तुत किया। मौके पर सोसायटी के प्रदीप बुटोला, राहुल राज, पवन देवराड़ी, सचिन देवराड़ी,भरत शाह, हरीश ज्योति वांण के हीरा सिंह पहाड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।
—————
30 अप्रैल को दो-दिवसीय मांगल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा रहेगे। वह विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।