Front Page

पोखरी में पी एन बी शाखा और तुंगनाथ के लिए पैदल ट्रैक खोलने की मांग

–पोखरी से राजेश्वरी राणा–

विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोलने एवं पोखरी मोहन खाल से चोपता तुंगनाथ ट्रेक प्रारंभ करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को दिये गये  ज्ञापन में भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि पोखरी मोहन खाल से चोपता तुंगनाथ ट्रेक प्रारंभ करवाया जाय साथ ही इस ट्रेक पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं कैंपिंग का कार्य शुरू करवाया जाय जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्वरोजगार के अवसर पैदा हो सके क्योंकि इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ।

पंत का कहना है कि ट्रैक के बनने से पर्यटक आयेंगे और स्थानीय वेरोजगा युवाओं को रोजगार मिलेगा जो यहां से पलायन को रोकने में कारगर साबित होगा । उन्होंने यह भी मांग की  है कि  विकास खण्ड मुख्यालय में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोली जाय क्योंकि वर्तमान मे तहसील मुख्यालय पोखरी में मात्र एक स्टेट बैंक की शाखा है ।जहां पर कार्य की अधिकता ,अक्सर नेटवर्क की समस्या ,स्टाफ की कमी और भीड़ भाड़ होने के कारण लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है । सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बैंकिंग के कार्यो हेतू पोखरी जाते हैं । लेकिन इन तमाम कारणों से खातेधारक अपने खातों में न तो पैसा जमा कर पाते और नहीं ही निकाल पाते हैं और बैरंग घर वापस लौटने को मजबूर होते हैं । जिससे उनका समय और पैसा दोनों वर्वाद होता है ।लिहाजा जनहित में तहसील मुख्यालय पोखरी में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोली जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!