हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के तहत मनीष खण्डूरी तथा बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने पोखरी में जनसमपर्क किया
—पोखरी से राजेश्वरी राणा —
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के तहत गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूरी तथा बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने पोखरी पहुंच कर जनसमपर्क किया तथा भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।
पार्टी के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के गढ़वाल संसदीय सीट के पूर्व प्रत्याशी मनीषा खण्डूरी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार विकास के नाम पर पूरी तरह से ठप्प हो गयी है। कानून व्यवस्था चरमरा गयी है । राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बौखला गया है। एक साज़िश के तहत राहुल गांधी को सजा दिलवाकर उनकी लोक सभा सदस्यता छिनवा दी है। आने वाले 2024 के लोक सभा चुनावों में जनता इसका जबाव इनको देगी।
बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिये प्रतयेक पार्टी कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कार्य करने की जरूरत है । अब वे गांव गांव भ्रमण कर जनता की समस्याये सुनेंगे तथा अधूरी पड़ी हुई विकास योजनाओं को पूरा किया जायेगा तथा जो गांव सड़कों से छूटे हुये है उन गांवों को सड़कों से जोड़ा जायेगा। भंडारी ने कहा कि खस्ताहाल सड़कों की हालात ठीक करवाई जायेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार ने पूरे देश में तानाशाही फैलाकर लोकतंत्र का गला घोट दिया है। कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। चारों तरफ अराजकता का माहौल है ,जनता परेशान हैं। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से 2024 के लोक सभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाये और इस केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की तानाशाही भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंके ।
पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नेगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूर्ण रुप से फेल हो चुकी है । बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जनता का कोई पूछनहार नहीं है। अभी से आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाये और इस तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेके।
बैठक में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, पूर्व प्रमुख बिनीता देवी महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष मनदोधरी पंत, समुद्रा देवी फतेराम सती , गोकुल लाल, सिताबू लाल, बैशाखू लाल, महिधर पर , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी, मयंक नेगी ,प्रवल रावत , मुकेश नेगी , प्रदीप वर्तवाल , गिरीश किमोठी , संतू नेगी, कुंवर सिंह चौधरी , कनिष्ठ प्रमुख जय कृत बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी , पृथ्वी भंडारी ,सत्य प्रकाश पंत ,राजपाल कोठियाल ,भगत कोठियाल , हर्षवर्धन चौहान , दिगम्बर वर्तवाल ,दर्शन नेगी ,संजय पंत सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन पार्टी के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ने किया ।