राजनीति

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत मनीष खंडूरी ने विपक्ष की आवाज दबाने तथा राहुल का मुद्दा उठाया

—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट—
थराली 29 मार्च। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने नारायणबगड़,थराली एवं देवाल विकासखंडो में जनसम्पर्क किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां एक ओर विकास ठप हो गया हैं,वही राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई हैं।


भ्रमण के दौरान थराली पहुंचे मनीष खंडूरी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी का कांग्रेसियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान एसबीआई बाजार से लेकर मुख्य बाजार तक जुलूस की शक्ल में सभी कांग्रेसी नेता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस ब्लाक कार्यालय तक पहुंचे जहां पर एक बैठक आयोजित की गई इस दौरान आने वाले महीनों में होने वाले नगर निकाय चुनावों के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओ को तैयार रहने की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह से केंद्र सरकार कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टी के बड़े नेताओं को तारगेट कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, उससे विपक्षी दल मजबूत हों कर उभर रहें हैं। कहा कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता जिस तरह से समाप्त की गई हैं वह मोदी सरकार की हताशा को जग जाहिर कर रही हैं। उन्होंने आसन्न चुनावों को देखते हुए कांग्रेस की रोजगारपरक नीतियों एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों को गांव, गांव पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले महीनों में पार्टी पदाधिकारियों को बाजारों के बजाय गांव में चौपाल लगाकर पार्टी की रीति नीति को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।इसन अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद रावत ने आने वाले दिनों में बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित करने की बात कही। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य पुरोहित, कांग्रेस नेता लक्ष्मी प्रसाद पांडेय,सुरपाल रावत, नवनीत रावत, महेश त्रिकोटी, गजेन्द्र रावत, विनोद चंदोला,हरी राम,आशु रावत, उमेश पुरोहित, मनोज चंदोला, अमित रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।
उधर ब्लाक मुख्यालय देवाल के ब्लाक सभागार में मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एक जुट होकर कार्य करने की अपील की।इस अवसर पर देवाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल गड़िया,युथ अध्यक्ष प्रदीप दानू, पूर्व ब्लाक प्रमुख डीडी कुनियाल, उर्मिला बिष्ट, जिपंस आशा धपोला, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा नेगी, लखन रावत, महावीर बिष्ट,खिलाप दानू, गोविंद सिंह पांगती,प्रताप राम आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!