Front Page

गौचर में डी एल एड प्रशिक्षुओं के लिए स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन कोर्स शुरु

गौचर से दिगपाल गुसाईं –
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में डी एल एड प्रशिक्षुओं के लिए 7 दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन कोर्स का शुभारंभ किया गया ।

प्रशिक्षण का उदघाटन प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, मुख्य अतिथि जिला आयुक्त स्काउट डाक्टर कुशल सिंह भंडारी, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राम सिंह नेगी जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेश प्रसाद डिमरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।मुख्य अतिथि जिला आयुक्त डॉक्टर कुशल भंडारी ने डाइट गौचर चमोली की इस पहल का स्वागत किया एवं शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण युवाओं में राष्ट्रभक्ति एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ने सभी प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रादेशिक आयुक्त स्काउट प्रशिक्षण राम सिंह नेगी ने स्काउट प्रशिक्षण की आधारभूत जानकारी दी एवं सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण गहनता से लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महेश डिमरी ,जिला संगठन आयुक्त स्काउट रुद्रप्रयाग धनंजय भंडारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट दीपक पुंडीर , जिला सह सचिव स्काउट चमोली सुबोध डिमरी, एवं डायट के प्रवक्ता भगत सिंह कंडवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!