कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पिंडर घाटी की 4 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया
-थराली से हरेंद्र बिष्ट-
मंगलवार को सिंचाई,लघु सिंचाई,लोक निर्माण, पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिंडर घाटी में निर्मित 147.18 लाख की सड़कों का लोकार्पण,262.25 लाख की सड़कों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा अन्य कई योजनाएं का लोकार्पण करने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आभार व्यक्त करते हुए इसे एक उपलब्धि बताया हैं।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एक समारोह में राज्य योजना अंर्तगत नारायणबगड-चोपता मोटरमार्ग से पैठाणी तक मोटर मार्ग लागत 147.82लाख,देवाल के कोडवा बैंड से देवस्थली मोटर मार्ग लागत 58.97 लाख, नारायणबगड़ के हरमनी करच्युडा मोटर मार्ग के किमी 1 से वीणागावँ-झगोरगावँ-एसी बस्ती हरमनी तल्ली तक मोटर मार्ग लागत 55.46 लाख का शिलान्यास किया गया। जबकि राज्य योजना के अंर्तगत ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 3 किमी मोटर मार्ग का पीसी द्वारा डामरीकरण लागत 58.89 लाख, एवं राज्य योजना के अंतर्गत जूनीधार-गोठिण्डा-टूनड्री मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 88.29 लाख का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत रेंस, डूँगरी, खुनाणा, कनोल, चेपड़ो, सिनई तल्ली,चाका गाँवो में निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। शिलान्यास एवं लोकार्पण पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास पर क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए बताया कि थराली विधानसभा में लंबे समय से लंबित पड़ी सड़कों पर भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाएं जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।