आसमानी आफत के दृष्टिगत उत्तराखण्ड में भी रेड एलर्ट जारी :चट्टानें गिरने से 5 लोगों की मौत 7 घायल

Spread the love

  • मुख्यमंत्री धामी ने कियाप्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण
  • चारधाम मार्ग हुआ बेहद संवेदनशील
  • हरिद्वार के कई गावों में पानी भरा

–uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून, 11 जुलाइ। हिमाचल प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड में भारी वर्षा का दौर जारी है और आने वाले 72 घंटों के लिये मौसम विभाग ने रेड एलर्ट जारी कर दिया है जो कि अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग काफी संवेदनशील हो गये हैं, क्योंकि ऊपर चे चट्टाने गिरने के कारण निरन्तर हादसे होते जा रहे हैं। गत देर सायं गंगोत्री मार्ग पर उत्तरकाशी के मनेरी क्षेत्र में वाहन पर चट्टान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी थी और 7 अन्य घायल हो गये थे। इसी प्रकार रुद्रप्रयाग जिले के ब्यूंगाड के निकट बाइक पर चट्टान गिरने से एक की मौत और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था।     मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई.एस.बी.टी देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जल भराव के कारणों की जाँच की जाय एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कारवाई की जाए।  ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकांश जिलों में भारी वर्षा का रेड एलर्ट जारी है और बुधवार को स्थिति और भी गंभीर होने की आशंका के चलते सम्पूर्ण प्रदेश के लिये रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत राज्य प्रशासन ने समूचे सरकारी तंत्र को एलर्ट पर रख दिया है। इसी क्रम में गत देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन केन्द्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।


राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र के बुलेटिन के अनुसार भारी वर्ष के चलते हरिद्वार जिले की रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, और हरिद्वार तहसीलों के दर्जनों गावों और कस्बों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रखी है और नगर निगम के साथ ही प्रशासन की टीमें पम्पों के जरिये पानी निकालने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी में एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जलभराव की स्थिति आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा न होने के कारण यह समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी, तो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

अपदा प्रबंधन के केन्द्र के अनुसार गम देर सांय भटवाड़ी उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मार्ग पर गगनानी में तीन वाहनों के ऊपर मलबा एवं बोल्डर गिरने से 1 महिला और 3 पुरुषों की मौत हो गयी और 7 अन्य घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार गत देर सांय रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर ऊपर से चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। रविवार को यमनोत्री र्मा पर ऊपर से चट्टान गिरने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी थी। ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर भी जहां तहां मलवा और चट्टाने गिरने का क्रम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!