ब्लॉग

मीनाक्षीनामा – 7 से 13 अगस्त, 2023. KNOW YOU HOROSCOPE ,जानिए अपना राशिफल

-by Meenakshi Bisht Aug 5, 2023

भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं. प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे.

मेष (Aries): इस सप्ताह आपका ध्यान परिवार, बच्चों, प्रेमालाप व मौज़-मस्ती के साथ ही वाहन, घरेलू सामान व संसारिक लाभ पर केन्द्रित रहेगा और आपको जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

बड़े व महत्वपूर्ण निर्णय लेने में हिचकिचाहट या संशय की स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं।

इस सप्ताह आपको विगत में किये गये निवेश पर भारी लाभ हो सकता हैं।

पदोन्नति व वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों के लिये समय अच्छा हैं। नौकरी में कोई बदलाव या नया मौका मिल सकता हैं।

इस सप्ताह आप बच्चो के साथ कई कामों में व्यस्त रहेंगे। बच्चो से पढ़ाई – लिखाई में अच्छा करने की अपेक्षा कर सकते हैं।

वृषभ (Taurus): इस सप्ताह दिल को सुकून देने वाले कामों में व्यस्त रहेंगे, और इससे आपको अपार खुशी व शान्ति मिलेगी।

आपको भाई-बहन के साथ बातचीत व समय बिताने का मौका मिलेगा।

घर के खर्चो से जुड़े निर्णयों में जीवनसाथी आप पर हावी होने की कोशिश कर सकता हैं। इस सप्ताह आप फजूल के खर्चो में बढ़ोत्तरी की अपेक्षा कर सकते हैं। साथ ही आप घर या वाहन के रख-रखाव व मरम्मत पर भी खर्च कर सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में आपको नयी भूमिका मिल सकती है और उत्तरदायित्वों में वृद्धि हो सकती हैं। इस सब से मान सम्मान के साथ – साथ आपके काम का बोझ भी काफी बढ़ सकता हैं।

इस सप्ताह आपका रुझान गैर-परम्परागत आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ सकता हैं।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह अचानक व अप्रत्याशित स्त्रोतों से धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह के लिये आपको परिवार के सदस्यों के साथ अपने व्यवहार को संयत बनाये रखने, व विशेष रूप से भाई-बहन के साथ विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

मनःस्थिति में अचानक परिवर्तन के कारण सप्ताह के बीच में आप बेकार की चीजों पर व्यय कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा व शोध में लगे व्यक्तियों को सफलता पाने के लिये काफी मेहनत व संघर्ष करना पड़ेगा।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं, पर साथ ही सप्ताह के अन्त में खर्चो में भी बढ़ोत्तरी होगी।

इस सप्ताह विरासत से जुड़ा कोई प्रकरण सामने आ सकता हैं। आपको उत्तराधिकार में प्राप्त धन व सम्पत्ति से जुड़े अदालती या कानूनी मसलों को ले कर सावधानी बरतने व सोच विचार कर निर्णय लेने का परामर्श दिया जाता हैं।

कार्यक्षेत्र में परिस्थितिया आपकी सोच से कहीं अलग रहेंगी, और अप्रत्याशित उठा-पटक के योग बन रहें हैं। अतः अपने काम पर विशेष ध्यान दें और व्यर्थ की खींच-तान से दूर रहें।

सिंह (Leo): इस सप्ताह आप जीवनसाथी के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं, व सपनो को साकार करने के लिये किये जा सकने वाले प्रयासों पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

इस सप्ताह आप भोग-विलास पर  पैसे खर्च करेंगे।

नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों के लिये समय अनुकूल हैं। इस समय में नौकरी में परिवर्तन या नौकरी का नया प्रस्ताव प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। सार्वजनिक या निजी उपक्रमों में कार्यरत व्यक्ति नौकरी बदलने पर विचार कर सकते हैं।

इस सप्ताह आपका रुझान गैर-परम्परागत आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ सकता हैं।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपको परिवार से जुड़े प्रकरणों में बेबाक राय  देने से बचना चाहिये। इससे व्यर्थ का विवाद उत्पन्न हो सकता हैं। अतः संयत रहें।

सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल है व भाग्य आपके साथ रहेगा।

विदेश में नौकरी की राह देख रहे व्यक्तियों को कोई बड़ा अवसर मिल सकता हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिये वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं।

प्रबन्धक व अधिकारी नये कार्मिको की नियुक्ति कर अपनी कार्यक्षमता को बढ़ायेंगे। इस अवधि में काम-काज व कार्मिक दोनों ही आपके नियंत्रण में रहेंगे।

सम्पत्ति के विवाद से जुड़े प्रकरणों में लिप्त व्यक्तियों को इस अवधि में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं, हालांकि सितम्बर के अन्त तक ज्यादातर समस्याओ का समाधान हो जायेगा।

तुला (Libra): इस सप्ताह आपको नौकरी का कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिल सकता हैं।

आपको जीवनसाथी के साथ विवाद से बचने, तथा उसकी राय, सोच व व्यक्तित्व का सम्मान करने का परामर्श दिया जाता हैं।

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिये पदोन्नति के योग बन रहे हैं, हालांकि व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को कार्मिको से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

इस सप्ताह किसी अप्रत्याक्षित स्त्रोत से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। जमीन या घर की खरीद-फरोख्त में लाभ होगा।

इस सप्ताह आपको पेट से जुड़े विकारो का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः सावधानी बरते व बाहर का खाने-पीने से बचें।

विद्यार्थी मेहनत करेंगे, और धीरे-धीरे ही सही पर सफलता की ओर अग्रसर होंगे।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। हालांकि कुछ समय के लिये सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती हैं, परन्तु बातचीत से जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी।

उच्च शिक्षा, शोध व व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को लाभ होगा। जीवनसाथी को पदोन्नति या वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता हैं। यदि आप अपनी स्वयं की वेतनवृद्धि की राह देख रहें हैं तो अभी आपको इन्तजार करना पड़ सकता हैं।

इस सप्ताह आपको शत्रुओं व विरोधियो को नियन्त्रित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं।

घर में तनाव व्याप्त रहेगा। आपको जीवनसाथी के कामों में हाथ बटाने का परामर्श दिया जाता हैं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। हालांकि बच्चो को नियंत्रण में रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

इस सप्ताह आप जमीन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण व लुभावना सौदा कर सकते हैं।

प्रतिस्पर्धियों व प्रतिद्वन्दियों के सापेक्ष आप मजबूत स्थिति में रहेंगे। कार्मिको को ले कर उत्पन्न समस्याओं का निदान होगा, जिससे काम की रफ्तार तेज होगी।

इस सप्ताह आप भाई-बहन के साथ किसी गम्भीर विषय पर बातचीत में व्यस्त रहेंगे और इसके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।

इस सप्ताह आपको पेट से जुड़े विकारों का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः खान-पान को नियंत्रण में रखें।

मकर (Capricorn): अविवाहित व्यक्ति इस सप्ताह भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं या फिर उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता हैं। प्रेम प्रसंग आरम्भ करने के साथ ही प्रणय निवेदन के लिये यह समय सर्वथा उपयुक्त हैं।

इस सप्ताह सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आयेगी।

नौकरीपेशा व्यक्ति वेतनवृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं, हालांकि यह वृद्धि आपकी अपेक्षानुसार नहीं होगी, और साथ ही इसके लिये कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ेगी।

सप्ताह के अन्त में जीवनसाथी के साथ ही माता-पिता के साथ विवाद के योग बन रहे हैं। अतः आपको संयत रहते हुवे सोच-विचार कर समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी जाती हैं।

विशेष रूप से माता-पिता या जीवनसाथी के प्रति प्रतिकूल टिप्पणी करने से बचने क परामर्श दिया जाता हैं।

कुम्भ (Aquarius): सप्ताह के अन्त में माता के साथ विवाद होने के साथ ही भाई-बहनो के साथ भी कुछ बातों को ले कर मतभेद के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह आपको माता व भाई-बहनों के साथ संयत व्यवहार करने और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की सलाह दी जाती हैं।

इस सप्ताह आपको जमीन जायजाद में निवेश न करने का परामर्श दिया जाता हैं।

जीवनसाथी व बच्चो के साथ समय बिताने क मौका मिलेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते उतार – चढ़ाव से भरे रहेंगे।

विद्यार्थियों को किस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।

मीन (Pisces): इस सप्ताह आपको बच्चो के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

आपको परिवार के सदस्यों से जुड़े किसी भी प्रकरण पर अपनी राय न देने का मशविरा दिया जाता हैं। इससे उनकी भावनाओ को ठेस पहुँच सकती हैं। इस सप्ताह आपको अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह कुछ अनदेखे खर्च करने पड़ सकते हैं और इससे  आपका बजट बिगाड़ सकता  हैं।

विद्यार्थी काफी मेहनत करेंगे और पढ़ाई में अच्छा करेंगे.।

इस सप्ताह वेतनवृद्धि के योग तो बन रहें हैं, पर अपेक्षानुरूप न होने के कारण आपको इससे खुशी नहीं मिलेगी।

कार्यस्थल से जुड़ी राजनीति का बेहतर रूप से सामना कर पायेंगे।

 

(The post मीनाक्षीनामा – 7 से 13  अगस्त, 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!