Front Page

मीनाक्षीनामा – अप्रैल 2024 – Your Stars and Luck

 

By-Meenakshi Bisht 

मेष (Aries): अप्रैल का महीना आप भोग-विलास में व्यतीत करेंगे और बहुत सम्भव हैं कि इस महीने आपको नौकरी या फिर पढ़ाई-लिखाई के सिलसिले में विदेश जाने का भी मौका मिले।

इस महीने आप अप्रत्याशित स्त्रोत से धन प्राप्त होने की  अपेक्षा कर सकते हैं। आपको बड़े भाई की सहायता से धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। यह भी सम्भव हैं कि आपको जमीन-जायजाद के किसी सौदे में मध्यस्तता के सापेक्ष धन प्राप्त हो ।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को विदेश से सम्बन्धित सौदे या कारोबार में फायदा होगा। आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़े लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा।

व्यवसायियों के साथ ही अन्य सभी के लिये, विशेष रूप से धन लाभ, पदोन्नति, वेतनवृद्धि या अचानक आय में वृद्धि के लिहाज से यह महीना अच्छा हैं।

वृषभ (Taurus): आपके लिये यह समय अच्छा हैं। इस महीने आपका समय मुख्यतः भोग-विलास, घूमने-फिरने तथा सामाजिक कार्यक्रमों या आयोजनों में व्यतीत होगा।

नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों को काफी मेहनत व संघर्ष के बाद ही अच्छा अवसर मिल पायेगा।

पदोन्नति या वेतनवृद्धि कि राह देख रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।

इस महीने आपको अप्रत्याक्षित स्त्रोत से अचानक धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

अगर आपका रुझान आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर हैं, तो इस महीने आप विपासना या ध्यान से सम्बन्धित कोई कार्यक्रम या कोर्स में प्रतिभाग कर सकते हैं।

पेशेवर कामकाजी व्यक्तियों के कंधो पर इस महीने काम से जुड़े कई उत्तरदायित्व आ सकते हैं, और इन सब के  निर्वहन के लिये उन्हें काफी मेहनत व समय लगाना पड़ सकता हैं।

इस महीने आपको बच्चो कि पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी किसी चिन्ता का सामना करना पड़ सकता हैं।

मिथुन (Gemini): इस महीने आपको पिता का साथ, समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त होगा।

कामकाजी पेशेवर इस महीने अपनी विशेषज्ञता को बढ़ायेंगे और उसमे विविधता लायेंगे। कार्यक्षेत्र में उन्हें कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। उच्चाधिकारी उनसे त्रुटिहीन व सर्वोत्तम कार्य सम्पादित किये जाने कि अपेक्षा करेंगे, जिससे कभी-कभार हलके तनाव का सामना करना पड़ सकता हैं।

उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों कि प्राप्ति के लिये काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

इस महीने आपको मात्र वेतनवृद्धि से सन्तुष्ट न होने का परामर्श दिया जाता हैं। कोशिश करने पर आपको कही ज्यादा बेहतर नौकरी मिलने के योग जो बन रहे हैं। इस महीने आपको सामने आने वाले हर मौके का भरपूर लाभ उठाने के साथ ही किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने देने का परामर्श दिया जाता हैं।

जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सामान्य रहेंगे।

महीने के मध्य से आमदनी में धीरे-धीरे, पर निरन्तरता में वृद्धि होगी।

कर्क (Cancer): इस महीने आपको उत्तराधिकार में धन-सम्पत्ति मिलने के योग बन रहे हैं।

इस महीने आपको स्पष्ट महसूस होगा कि अचानक भाग्य ने आपका साथ देना आरम्भ कर दिया हैं।

उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी, सफलता व लाभ प्राप्त होगा।

आपको पिता का साथ, समर्थन व आशीर्वाद मिलेगा, और पिता के सहयोग से हर क्षेत्र में बढ़ोत्तरी व लाभ होगा। सच कहे तो यह मात्र आशीर्वाद से कही ज्यादा, और एक वरदान सिद्ध होगा।

नौवे व दसवे स्थान के स्वामियों द्वारा स्थान परिवर्तन से महीने के अन्तिम सप्ताह में महापरिवर्तन योग की स्थिति बन रही हैं और आपको इस स्थिति का भरपूर लाभ उठाने का परामर्श दिया जाता हैं।

पेशेवर कामकाजी व्यक्तियों का प्रदर्शन अपने चरम पर रहेगा, और इस महीने उन्हें नये उत्तरदायित्व दिये जा सकते हैं। आपको कोई भी नयी जिम्मेदारी लेने पर सहमति व्यक्त करने से पहले अच्छे से सोच विचार करने का परामर्श दिया जाता हैं, क्योकि काम का यह बोझ आपको थका सकने के साथ ही आपके पारिवारिक रिश्तो व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता हैं।

इस महीने आपके यश, प्रतिष्ठा व सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।

आने वाले महीनो में उत्तराधिकार से जुड़े सभी मसले सुलझने के योग बन रहे हैं।

सिंह (Leo): इस महीने आपको जमीन – जायजाद के साथ ही रंग – रोगन व धातु से जुड़े उत्पादों की खरीद – फरोख्त से फायदा होगा।

साथ ही आपको उत्तराधिकार में धन – सम्पत्ति भी प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

इस महीने आपके शत्रु व प्रतिद्वंदी आपका कोशिश कर के भी कोई अनिष्ट नहीं कर पायेंगे।

भाग्य आपका साथ देना आरम्भ करेगा और आपको पिता का समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त होगा।

उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों कि प्राप्ति होगी, सफलता व लाभ प्राप्त होगा।

पेशेवर कामकाजी व्यक्तियों को इस महीने वैसे तो काफी मेहनत करनी पड़ेगी पर वो अपने काम का पूरा आनन्द उठायेंगे।

इस महीने आप कार्यस्थल पर अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने के लिये भरपूर प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे।

वैसे इस महीने धन व लाभ तो प्राप्त होगा, पर शायद आपकी अपेक्षा से कुछ कम।

कन्या (Virgo): इस महीने आपको जीवनसाथी के साथ खुशनुमा व आनंददायक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को भारी मुनाफा होगा। उतपादो में विविधता लेन या फिर व्यवसाय को विस्तारित करने की योजना बना रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।

सच कहे तो आपके लिये यह महीना हर कोई काम करने के लिये अच्छा व लाभदायक हैं। आप जहाँ हाथ डालेंगे, वहाँ फायदा होगा, सफलता मिलेगी।

इस महीने शत्रुहंता योग के कारन आप शत्रुओ व प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ेंगे और वह कोशिश कर के भी कोई अनिष्ट नहीं कर पायेंगे।

अगर आप किसी शारीरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इस महीने आपको रहत प्राप्त होगी।

आय के साथ ही आपकी परिसम्पत्तियों में इस महीने वृद्धि होगी।

वैसे आपको सकारात्मक व शांत बने रहने तथा अत्यधिक मानसिक सोच विचार से बचने की राय दी जाती हैं, क्योकि इस से कोई प्रत्यक्ष लाभ होता तो दिख नहीं रहा हैं।

साथ ही आपको जीवनसाथी की अवहेलना या उपेक्षा न करने व जीवनसाथी को प्रसन्न व सन्तुष्ट रखने के प्रयास करने का भी परामर्श दिया जाता हैं।

तुला (Libra): इस महीने आपको कार्यालय या कार्यस्थल से जुड़ी राजनीती का सामना करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। वैसे तो आप कूटनीति व कौशल से इस से उबार ही जायेंगे पर साथ ही आपको व्यर्थ का तनाव न लेने का परामर्श दिया जाता हैं।

विद्यार्थियों के साथ ही बच्चो के व्यवहार में आक्रमकता व्याप्त रहेगी। माता – पिता को बच्चो के साथ धैर्य का परिचय देने और बेकार में अनुशासन का डंडा चलने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

आपको धैर्य के साथ जीवनसाथी की बात सुनने और उसके लिये समय निकलने का परामर्श दिया जाता हैं। इस से और कुछ हो या न हो घर का माहौल अच्छा व जीवंत बना रहेगा और आपको भी ख़ुशी ही मिलेगी।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को अचानक बढ़ गयी बिक्री के दृष्टिगत व्यवसाय को बढ़ाने व विस्तारित करने की आवश्यकता महसूस हो सकती हैं और वह इस पर काम करना भी आरम्भ कर सकते हैं।

विधि, स्वस्थ्य व सुरक्षा से जुड़ा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को इस महीने वांछित, अच्छे व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

वृश्चिक (Scorpio): इस महीने आपको बच्चो की ओर से कोई खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं।

यह महीना आपको कई अच्छे व सुखद अनुभव प्राप्त होंगे।

आप इस महीने भोग – विलास की वस्तुओ पर व्यय करेंगे और सम्भव हैं कि जमीन – जायजाद भी खरीद ले।

इस महीने आप अपने प्रतिद्वंदियों व शत्रुओ पर हावी रहने में सफल रहेंगे।

इस महीने आपको जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा और आपको भरपूर वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। विवाह कि राह देख रहे व्यक्ति इस अवधि में जीवनसाथी के साथ ही विवाह कि तिथि के सम्बन्ध में भी अन्तिम निर्णय ले सकते हैं।

कामकाजी पेशेवरों के लिये महीने का उत्तरार्ध काफी भाग दौड़ व थका देने वाला रहेगा।

इस महीने व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को भारी मुनाफा होगा।

धनु (Sagittarius): इस महीने आप खेती-बाड़ी की जमीन या फिर कोई व्यावसायिक सम्पत्ति खरीदने की अपनी योजना को अन्तिम रूप दे सकते हैं।

इस महीने आपको भोग विलास के साथ ही पारिवारिक ख़ुशी को अनुभव करने के भरपूर मौके मिलेंगे।

परिवार व मित्रो के साथ किसी सामाजिक समारोह या उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। या फिर परिवार में कोई शुभ आयोजन हो सकता हैं।

बच्चे तथा विद्यार्थी पढ़ाई- लिखाई पर ध्यान देंगे और प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन अत्यन्त उत्कृष्ट रहेगा और उन्हें सम्मान प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

कार्यस्थल में आपको प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं। उक्त के दृष्टिगत आपको कार्यालय से जुड़ी राजनीति व उठा- पटक में संलिप्त न होने, सावधानी बरतने, व्यर्थ के विवाद से बचने, धैर्य बनाये रखने तथा उच्चाधिकारियों की अवहेलना न करने व उन्हें सन्तुष्ट रखने के प्रयास करने का परामर्श दिया जाता हैं।

मकर (Capricorn): इस महीने आपको परिवार व मित्रो के साथ मौज – मस्ती करने के अवसर मिलेंगे। इनका भरपूर लाभ उठाइये और तरो – ताजा हो जाइये।

इस महीने और कुछ हो या न हो आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होना तय हैं।

घर या फ्लैट की मरम्मत, साज-सज्जा या जीर्णोद्धार की योजना बना रहे हैं तो इस महीने सफलता मिलेगी। हो सकता हैं आप नया घर या फ्लैट खरीदने की योजना बना ले।

घर का माहौल हंसी – ख़ुशी से परिपूर्ण रहेगा।

इस महीने पदोन्नति व वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं।

इस अवधि में संवाद, पत्रकारिता, लेखन, प्रकाशन व अभिनय से जुड़े व्यक्तियों का प्रदर्शन व रचनात्मकता अपने चरम पर रहेगी और वह अपने काम को लोगो तक ले जाने में सफल होंगे। इससे उन्हें मान सम्मान तो मिलेगा पर साथ ही वह लोगो पर अपनी चाप भी छोड़ पायेंगे।

इस सप्ताह आपको भाई – बहनो के साथ खुशनुमा समय बिताने का मौका मिलेगा।

भाई – बहनो को या तो कोई अच्छा नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा या फिर वेतन वृद्धि व पदोन्नति।

इस महीने आप अपने काम का आनन्द लेंगे और आपके काम को सराहा जायेगा, और वो भी आने वाले लम्बे समय तक।

कुम्भ (Aquarius): इस महीने आपको  विगत में किये गए निवेश के साथ – साथ परिसम्पत्तियों से अचानक लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे है।

इस महीने आपका समय परिवार के साथ बीतेगा और आप भोग विलास का आनन्द उठायेंगे। पर साथ आपको शांत व संयत बने रहने तथा जीवन में दृढ़ता व गम्भीरता का अनुपालन करने का परामर्श दिया जाता है।

बातचीत अधीनस्तों के साथ हो या फिर परिवार के सदस्यों या मित्रो के साथ आपको सदैव विनम्र बने रहने और सभी का आदर करने का परामर्श दिया जाता है। इस से अभी ही नहीं पूरे जीवन आपको फायदा मिलेगा।

कामकाजी पेशेवरों को वेतनवृद्धि व पदोन्नति का लाभ मिलने के योग बन रहे है।

इस सप्ताह आपके भाई – बहनो का समय  खुशनुमा बीतेगा और वह जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर पायेंगे।

इस महीने जीवनसाथी कुछ विषयो पर आप पर भारी पड़ सकता हैं।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को समय पर काम पूरा करने के लिये इस महीने काफी दौड़-भाग करनी पड़ेगी।

मीन (Pisces): आपके लिये यह महीना खुशनुमा रहेगा और वेतन वृद्धि के योग भी बन ही रहे हैं।

आप इस महीने विगत में किये गये निवेश पर भारी मुनाफे की अपेक्षा कर सकते हैं।

विदेश में बसने या फिर नौकरी के लिये विदेश जाने की योजना बना रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।

इस महीने आपको अपने बच्चो की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करने का अवसर मिलेगा।

जीवनसाथी के साथ किसी बात या विषय को ले कर विवाद होने की सम्भावना बन रही हैं। अतः बेकार के विवाद से बचने, व्यर्थ कटाक्ष करने और जीवनसाथी की निजता व सोच का सम्मान करने का परामर्श दिया जाता हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से है महीना अच्छा हैं और किसी भी प्रकार का कोई स्वास्थ्य सम्बंधित विकार उत्पन्न नहीं होगा।

सच कहे तो आपके लिये यह समय अच्छा हैं। आप निश्चिन्त व तरो-ताजा महसूस करेंगे और साथ ही परिवार व मित्रो के साथ हसीं ख़ुशी समय व्यतीत करेंगे।

भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण  निर्णयनिर्धारण सम्बन्धित सहायता  मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपकोप्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समयतारीख  स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा  सटीक रखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!