कार्तिकेय स्वामी मंदिर आयोजित होने वाले महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक28 अप्रैल को
–पोखरी से राजेश्वरी राणा –
कार्तिकेय स्वामी मंदिर में जून माह में आयोजित किये जाने वाले महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बेस कैंप कनकचौरी मे कल 28 अप्रैल को मंदिर समिति के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया है।
मंदिर समिति के सचिव बलराम सिंह नेगी, अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी, प्रबन्धक पूर्ण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी, सदस्य सुरजीत देवी व रमेश सिंह ने संयुक्त बयान मे यह जानकारी देते हुए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, कार्तिक स्वामी मे आस्था रखने वाले भक्तों से कल 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे कनकचौरी मे आयोजित होने वाली बैठक में पधारने का आग्रह किया है।
सचिव बलराम नेगी ने बताया कि बैठक मे विद्वान आचार्यो के द्वारा पंचांग गणना कर सनातन धर्म के अनुसार महायज्ञ शुभारंभ का मुहूर्त निकाला जायेगा। बताते चलें कि उत्तर भारत का एक मात्र कर्तिकेय मंदिर जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग की सीमा पर क्रौच पर्वत पर स्थित है। जो दोनो जिलों के 362 गांवो के अराध्यदेव है।
यहां विगत कई वर्षो से प्रति वर्ष माह जून मे विश्व शांति व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए मंदिर समिति द्वारा अनवरत महायज्ञ/ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमे हजारो श्रद्धालुओं की भीड उमडती है। मंदिर समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि इस बार महायज्ञ मे सूबे के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को आमंत्रित करने के लिए केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के नेतृत्व मे समिति के पदाधिकारी देहरादून मे जाकर न्यौता देगे।