Front Page

मंत्री धनसिंह बोले, हमारी सरकार का एक साल उपलब्धियों भरा रहा

–रिपोर्ट-महिपाल गुसाईं/हरेंद्र बिष्ट।
गोपेश्वर/थराली, 23 मार्च। राज्य के शिक्षा,स्वास्थ्य, सहकारी एवं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का एक वर्ष की उपलब्यिों भरा रहा हैं।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के स्पोरस स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का दीपप्रज्वलित का उद्घाटन करते हुए मंडुवा गीत का विमोचन किया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण के साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के तेजी के साथ विकास हो रहा है। सरकार जनता के हितों में बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं। कहा कि सरकार नशामुक्त राज्य बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा और सबको शिक्षा उपलब्ध कराके पूरे राज्य को 2025 तक पूर्ण साक्षर राज्य बनाने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक आयुष्मान भारत योजना से 7 लाख लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है। विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त पाठ्य सामग्री दी जा रही है। पिछले एक साल में 8 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है। जबकि 4 हजार लोग अभी नियुक्ति प्रक्रिया में है। बताया कि 28 सौ नर्सो, 350 चिकित्सकों, मेडिकल कालेजों 171 सहायक प्रोफेसर, डिग्री कॉलेजों में 400 सहायक प्रोफेसर के अलावा 1 हजार प्राथमिक, 1 हजार प्रवक्ता, 2 हजार अनुसेवक की जल्द नियुक्ति की जाएगी।कहा कि 2024 तक इस जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर उन्होंने जोशीमठ में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना तथा थराली के अस्पताल के उच्चीकरण की घोषणा की। मौके पर मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को 15 लाख के ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के स्वीकृति पत्र, आत्मा योजना के अन्तर्गत फसल, सब्जी, मत्स्य, दुग्ध एवं रेशम उत्पादन में 5 किसानों को जनपद स्तरीय ‘‘किसान भूषण’’ सम्मान से नवाजा, इसके अलावा दुग्ध उत्पादन के 5 लाभार्थियों को 5.40 लाख व नन्दादेवी महिला समूह को 3.96 लाख के चैक सौंपे।
राज्य मिलेट मिशन के तहत 3 समितियों को प्रशस्ति पत्र,और 12 दिब्यांगजनों को आवश्यक उपकरण सौपे। इस अवसर पर जिले की तमाम हस्तियों को भी पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने एक वर्ष के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों का हिसाब किताब जनता के सामने रखा।इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पंचायती राज द्वारा 6 बीपीएल प्रमाण पत्र, 4 सामाजिक आर्थिक और जाति गणना प्रमाण पत्र,11 परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। पर्यटन विभाग ने 11 होमस्टे,5 वीर चन्द्र सिंह गढवाली के आवेदन लिए गए। समाज कल्याण ने 2 वृद्वावस्था, 1दिब्यांग 1विधवा पेंशन के आवेदन भरे गए। आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड से जुडी 20 समस्याएं निपटाई, लीड बैंक ने 10 मुद्रा योजना, श10 आधार सीडिंग, 8 पीएमएसवाई सहित 18 लाभार्थियों की केवाईसी की। विद्युत विभाग ने 10 बिलों का निस्तारण करते हुए 4 विद्युत संयोजन के आवेदन लिए गए। उरेडा, विद्यालयी शिक्षा, युवा कल्याण, रेशम, बाल विकास, सैनिक कल्याण, सेवायोजन आदि विभागों द्वारा वभागीय योजनाओं की जानकारी दी सूचना विभाग द्वारा ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका सहित विविध प्रचार साहित्य का वितरण किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 158 का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए 95 लोगों की सर्जरी, 36 हड्डी रोग, 13 ईएनटी,25 नेत्र रोग, 15 फिजीशियन, 25 दंत चिकित्सा, 25 सामान्य रोग, 10 महिला रोग, 11 लोगों की रक्त जांच की, शिविर में 15 आयुष्मान कार्ड,1-दिव्यांग 1 यूडीआईडी कार्ड भी बनाएं इस मौके पर पूर्व विधायक थराली मुन्नी देवी शाह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान पीडी आनंद सिंह सहित तमाम विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!