राजनीति

विधायक अनिल नौटियाल ने अजा बस्ती में सड़क का आश्वासन दिया

–गौचर से दिगपाल गुसैन–
कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल ने पनाई अनुसूचित जाति बस्ती में विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों द्वारा दिया गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव को शीघ्र सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा।


विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार धन्यवाद कार्यक्रम के तहत पनाई अनूसूचित जाति बस्ती में पहुंचे विधायक अनिल नौटियाल का ग्रामीणों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपने जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया है वह कहीं न कहीं भाजपा सरकार की जनता प्रति एक समर्पण की भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति बस्ती में बहुत जल्दी ही सड़क के लिए वित्त स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

अगली बार हम सभी सड़क मार्ग से अनुसूचित जाति बस्ती पनाई में आयेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों का जो सम्मान भाजपा सरकार में हो रहा है वो पहले की सरकारों में नहीं हुआ है।बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न (मरणोपरांत) भी भाजपा की सरकार ने दिया गया है।

रामनाथ कोविंद को भी भाजपा सरकार ने ही देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति बनाया है। अब देश की पहली आदिवासी महिला को भी भाजपा सरकार ने देश का राष्ट्रपति बनाया है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट , पालिका सभासद ममता आर्य ,सुनील कुमार, सुरेश कुमार,नामित सभासद प्रकाश शैली , मण्डल उपाध्यक्ष धन सिंह पुंडीर रोशनी नेगी ,राकेश कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!