Front Page

मोबाइल कंपनियों की सेवाएँ अस्तव्यस्त रहीं गौचर मेले में

–गौचर से गुसाईं –
मेले में उमड़ती भीड़ के आगे मोबाइल कंपनियों के खासकर एयरटेल कंपनी की दूर संचार व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरती नजर आई। जिससे समाचारों के आदान प्रदान में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हालांकि एयरटेल कंपनी की मोबाइल सेवा शुरू से ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि इस कंपनी की नेटवर्क सेवा की रेंज में आने के लिए उपभोक्ताओं को इधर उधर भटकना पड़ता है।यह हाल तो मुख्य बाजार का है।

ग्रामीण क्षेत्रों का तो और भी बुरा हाल है।14 नवंबर से शुरू हुए सात दिवसीय गौचर औद्योगिक विकास मेले में उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा दुखी संचार सेवा ने किया है। पहाड़ों में संचालित हो रही मोबाइल कंपनियों के प्रति समाचारों के माध्यम उपभोक्ता कई बार नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। बावजूद इसके हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। उपभोक्ता अजय किशोर भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार। आदि का कहना है कि अब उनके पास इस कंपनी की सेवा छोड़ने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!