Front Page

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के 6 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में 41423 को उपाधियां और 180 टॉपर को मिलेंगे गोल्ड मैडल

 

देहरादून, 1 जुलाई (उहि)। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह छह जुलाई को देहरादून में आयोजित होगा। कुलपति डा.पी.पी.ध्यानी के अनुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन देहरादून के पैसलवीड कालेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में होगा जिसमें कुलाधिपति/ राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री भी प्रतिभाग करेंगे।दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19, 2019-20 व 2020-21 के 41423 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलेगी। समारोह में उपाधि के साथ ही पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों के 180 टाॅपर्स को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे।

इसके साथ ही इन सत्रों में स्नातक स्तर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल एवं स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास, मानव विज्ञान व चित्रकला विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार मेमोरियल मेडल से नवाजा जाएगा। उपाधि और मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सूचना उनके शिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।

दीक्षांत समारोह के बाद अपरान्ह 3:00 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिसमें विधान सभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगी।सांस्कृतिक समारोह में गढ़वाली व कुमाऊँनी संस्कृति को प्रतिष्ठित कलाकारों तथा रंगकर्मियों व संगीतकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

समारोह की तैयारियों में कुल सचिव खेमराज भट्ट, प्रो.एम.एस.रावत, प्रो.ए.के.तिवारी,प्रो.के.एल.तलवाड़,प्रो.राजेश पालीवाल, प्रो.सुशील उपाध्याय, डा.हेमंत बिष्ट, सुनील नौटियाल, देवेन्द्र रावत सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!