खेल/मनोरंजनब्लॉग

गौचर मेले में इस बार एक दर्ज़न से अधिक स्टार कलाकार मचायेंगे धूम

-गौचर से दिग्पाल गुसांईं-

संस्कृति को जीवंत बनाए रखने वाले गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले में इस बार ग्यारह से अधिक स्टार कलाकार सांस्कृतिक संध्याओं में अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सुरीली आवाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

सन् 1943 में भारत तिब्बत व्यापार से शुरू हुआ गौचर मेला इस बार अपनी 72 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस मेले में सांस्कृतिक संध्या व खेल मेले पर चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि अभी तक मेले में धन की कमी का हवाला देकर एक दो ही स्टार कलाकारों की टीमों को आमंत्रित किया जाता रहा है।

यही नहीं जब से गढ़वाल राइफल ने इस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों से हाथ खींचा है तब से अब तक के कालखंड में आयोजित होने वाले खेल खेलप्रेमियों का मनोरंजन नहीं कर पाए हैं। यह पहला मौका होगा जब नव नियुक्त जिलाधिकारी संदीप तिवारी के नेतृत्व में इस बार ग्यारह से अधिक स्टार कलाकार अपनी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सुरीली आवाज से जनता का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

मेला प्रशासन द्वारा प्रचारित पोस्टरों में जिन स्टार कलाकारों के नाम छपवाए गए हैं उनमें गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, विकास भारद्वाज, मीना राणा,जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण,सुरेश कुशवाहा, खुशी जोशी,अमित खरे अंजली खरे, श्वेता माहरा,रूहान भारद्वाज करिश्मा शाह, रोहित चौहान,के अलावा स्थानीय कलाकार सुशील राजश्री आदि सामिल हैं।

इन कलाकारों के कार्यक्रमों को स्टार नाइट नाम दिया गया है। इसके अलावा राज्य स्तरीय फुटबाल, बैडमिंटन, महिला रस्साकसी,राइफल शूटिंग , क्रास कंट्री रेस भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस मेले को यादगार बनाने के लिए मेला अध्यक्ष जिलाधिकारी संदीप तिवारी, मेलाधिकारी उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय के अलावा जिले के तमाम अधिकारी रात दिन जुटे हुए हैं।

यह पहला मौका होगा जब राजकीय गौचर मेले की प्रत्येक सांस्कृतिक संध्या को स्टार नाइट बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। मेला प्रशासन का यह प्रयास लोगों के दिलों पर कितना छाप छोड़ पाता है यह तो मेला समापन के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!