क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में उत्तराखंड अंदोलन में शामिल रहे आंदोलनकारी सम्मानित

पोखरी, 9 नवंबर (राणा )  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में  आयोजित एक कार्यक्रम  में  एस डी एम अबरार अहमद ने उत्तराखंड अंदोलन में शामिल रहे पोखरी  ब्लॉक के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया और राज्य निर्माण में उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर राज्य निर्माण अंदोलन में  भूमिका निभाने वाले, शिशुपाल सिंह वर्तवाल, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, रणजीत बर्तवाल, आनन्द सिंह राणा, देवेन्द्र सिंह नेगी , दिगपाल राणा, प्रकाशचंद्र, शकुन्तला देवी, महेशानंद, राम प्रसाद सती, सुभाष चमोली  सहित तमाम   राज्य   आंदोलनकारियों को फूल माला पहनाकर  सम्मानित किया गया तथा   राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीदों और आन्दोलनकारियो का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर एस डी एम अबरार अहमद ने कहा कि  आज हमारा  प्रदेश   उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष मे प्रवेश कर गया है । राज्य आंदोलनकारियों के कड़े  संघर्षो और बलिदान  के फलस्वरूप हमारा  राज्य उत्तराखंड  अस्तित्व में आया है ।इस अवसर पर नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चन्दन सिंह वनाकोटी,नाजर कुलदीप नेगी, रजिस्टार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप रावत, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरुप, राजस्व उपनिरीक्षक विजय  कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज वर्तवाल सहित तमाम तहसील कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!