क्षेत्रीय समाचार

“एक साल नई मिसाल” के तहत आयोजित हुआ चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर

—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली/देवाल, 24 मार्च।सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर “एक साल नई मिसाल” के तहत आयोजित चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि एक साल के दौरान सरकार के द्वारा किए गए कार्य अपने आप में ऐतिहासिक है।

थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा की अध्यक्षता में देवाल में आयोजित शिविर का दीप प्रज्वलित कर थराली के विधायक ने कहा कि जिस गति से राज्य विकास की गति में आगे बढ़ रहा हैं,वह अपने आप में ऐतिहासिक हैं।इस अवसर पर उन्होंने एक साल के दौरान सड़क,स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्य सैक्टर के तहत इस वर्ष 6 नई सड़कों,11पुलो के डेढ़ लाइन किए जाने, थराली-वांण,ग्वालदम-नंदकेसरी सहित 4 सड़को का आगणन केंद्रीय सड़क निधि में प्रस्ताव भेजें गए। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले वर्ष जिले को मिले 46 में से 34 प्रवक्ता,प्राइमरी में हुई 16 अध्यापकों में से 12 थराली विधानसभा को मिलें हैं। बताया कि स्वास्थ्य के तहत पिछले दिनों थराली एवं नंदानगर चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। जबकि सीएचसी थराली को अपग्रेड कर उपजिला चिकित्सालय बनाएं जाने की स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है। उन्होंने विकास के लिए एक जुट होने की अपील की।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने देवाल के विकास खंड कार्यालय पर चिकित्सा एवं बहुद्देशीय शिविर का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार नही करने की बात कहते हुए कहा कि इस कारण दर्जनों ग्रामीण शिविर का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। इस शिविर में पांच दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,इस मौके पर 4 लोगों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण के चैक सौंपे गए, इसके अलावा एक महिला को बाल विकास विभाग की ओर से महालक्ष्मी किट सौंप। जबकि उदयमान खिलाड़ी सरोजनी कोटेड़ी व भारती मिश्रा को विधायक ने सम्मानित किया।इस शिविर में राजस्व विभाग,जल संस्थान,समग्र शिक्षा,समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, कृषि,उद्यान, पशुपालन आदि विभागों के साथ ही स्वयंम सेवी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए। अवसर पर महिला मंगल दल पूर्णा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवाल,ल्वाणी,तलौर,शिशु मंदिर देवाल के छात्र, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा,आनंद बिष्ट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, जिपंस कृष्णा बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट,क्षेपंस ख़डक सिंह, भाजपा नेता जीतेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष जानकी बिष्ट, नेत्री नंदी कुनियाल, मंजू परिहार,प्रधान कैल जीवन मिश्रा,लौसरी अरविंद भंडारी, सरकोट सुनीता तिवारी पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया,एसीेएमों एमएस खाती, देवाल के बीडीओ अशोक शर्मा, पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली, डॉ कुलदीप राणा,राइका देवाल के प्रवक्ता उमेश थपलियाल आदि ने शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।
———————————————————————————————————————————————————————–
गत दिनों सरकोट गांव की उषा देवी पत्नी विरेंद्र सिंह की गौशाला में अचानक आग के का विधायक टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। दरअसल गत दिनों अचानक उषा देवी की गौशाला में अग लग गई थी जिसके कारण दो दुधारू गाय एवं एक बछरे की जल कर मौत हो गई थी। जबकि गौशाला पूरी तरह स्वाहा हो गई थी।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट,सरकोट प्रधान सुनीता तिवारी, विधायक के प्रचार-प्रसार अधिकारी विक्रम राता आदि साथ थे।

—————————————————————————————————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!